कान्हा मैंने बुलायो नही आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो सारी सारी रात जगायो कान्हा मैंने बुलायो नही आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो
द्रोपदी का तेरी बहना लगत है बहना लगत है साड़ी बढ़ाने चलो आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो
अर्जुन का तेरो जीजा लगत है जीजा लगत है गीता सुनाने चलो आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो
मीरा का तेरी भाभी लगत है भाभी लगत है अमृत पिलाने चलो आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो
प्रहलाद का तेरो मौसा लगत है मौसा लगत है खम्भा फाड़ चलो आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो
रामा का तेरी बुआ लगत है बुआ लगत है भात भराने चलो आयो छलिया मैंने बुलायो नही आयो
No comments:
Post a Comment