शिव गौरा भजन : सोलह श्रृंगार किया गौरा ने जोड़ी अपरम्पार(भोले बाबा की आई बारात शिवरात्रि स्पेशल)

 

भोले बाबा की आई है बारात दुल्हनिया बनी गौरा मैया 

टीका पहने झुमका पहने पहने गले में हार भोले के माथे पे चंदा सोहे जटा में गंगा धार दुल्हनिया बनी गौरा मैया 

कंगन पहने चूड़ी पहने मेहंदी रची दोनों हाथ भोले बाबा डमरू बजायें गले नाग लहराय दुल्हनिया बनी गौरा मैया 

पायल पहने बिछुआ पहने ओढ़े चुनरिया लाल सोलह श्रृंगार किया गौरा ने जोड़ी है अपरम्पार दुल्हनिया बनी गौरा मैया 




Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment