राम भजन : राम नाम की ज्योति जला के देख लो (बहुत प्यारा राम भजन)



राम नाम की ज्योति जला के देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो
मन में बसाया था द्रुपद सुता ने , भरी सभा में लाज बचाई देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो
मन में बसाया था भक्त प्रहलाद ने , धर नरसिंह का रूप बचाया देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो
मन में बसाया था मीराबाई ने , जहर को अम्रत बनाया देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो
मन में बसाया था शबरी माई ने , प्रेम से खाये जूठे बेर देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो
मन में बसाया था हनुमान जी ने , चरणों में पाया स्थान देख लो मन्दिर में राम बसा के देख लो


Share:

No comments:

Post a Comment