दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
श्याम देखो हमारा बचपन ,हम खेले हैं साथ नंदलाला
दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
श्याम देखो हमारी आंखें , हुईं रो रो के लाल नंदलाला
दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
श्याम देखो हमारा मुखड़ा , हुआ तुम बिन उदास नंदलाला
दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
श्याम देखो हमारी जवानी ,हुई तुम बिन बेहाल नंदलाला
दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
श्याम देखो हमारा बुढ़ापा , कोई देता न साथ नंदलाला
दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
श्याम देखो हमारा मरना , कोई जाता न साथ नंदलाला
दिल तुमको दिया नंदलाला प्यार तुमसे किया गोपाला
No comments:
Post a Comment