जाने क्या जादू भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
मन चमन हमारा खिला हुआ भगवान तुम्हारी गीता में
जब शोक मोह से घिर जाते तब गीता वचन हृदय लाते , कल्याण खजाना भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
जाने क्या जादू भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
गीता ग्रंथों से प्यारी है श्रुति जुगति अनुभव कारी है ,युग युग का अनुभव भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
जाने क्या जादू भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
गीता सन्तों का जीवन है गंगा की तरह अति पावन है , शरणागति अम्रत भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
जाने क्या जादू भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
मन चमन हमारा खिला हुआ भगवान तुम्हारी गीता में
हरी प्रेम लबालब भरा हुआ घनश्याम तुम्हारी गीता में
No comments:
Post a Comment