तेरी गर्जना से मची खलबली बतादो हनुमान लंका कैसे जली
मुझको आज्ञा मिली मात की ओर से फल सुंदर बहुत थे मैं खाने लगा पहरेदारों को मेरी ये हरकत लगी बतादो हनुमान लंका कैसे जली
मैं तो भूखा था सैनिक अकड़ने लगे सारे आकर के मुझपे झगड़ने लगे , मेरा क्रोध बड़ा मच गई खलबली बतादो हनुमान लंका कैसे जली
भेजा अक्षय था वो तो मारा गया जो भी आया था सनमुख वो मारा गया , सूचना इसकी जब रावण को मिली बतादो हनुमान लंका कैसे जली
मुझसे लड़ने तभी मेघनाद आ गया साथ अपने वो ब्रम्हासतर लाया , बांध मुझको घुमाया लंका की गली बतादो हनुमान लंका कैसे जली
मुझको रावण के दरबार लाया गया बाद में फैसला ये सुनाया गया ,इसका करना है क्या तुम बतादो सभी बतादो हनुमान लंका कैसे जली बतादो हनुमान लंका कैसे जली
जो तबाही मचाई इसी दूत ने आग मिलकर लगाई मेरी पूंछ में , मैंने पूंछ घुमाई सारी लंका जली बताऊं मेरे भक्तों लंका ऐसे जली
मेरी गर्जना से मची खलबली बताऊं मेरे भक्तों लंका ऐसे जली
Jai Mahabali hanuman 🙏🙏
ReplyDelete