शिव भजन : ओ भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में ( महाशिवरात्रि स्पेशल में सुपर भोले भजन)


ओ भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में जाने तुझको हाय जाने तुझको खबर कब होगी
छोड़ दे बाबा बैल सवारी लेले एक स्कूटर , पिछली सीट पे मैं बैठूंगी लेके एक ट्रांजिस्टर मेरे भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में जाने तुझको हाय जाने तुझको खबर कब होगी
छोड़ द बाबा ये स्कूटर लेले कार अंपाला , गर्मी में हरिद्वार चलेंगे सर्दी में हिमालय मेरे भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में जाने तुझको हाय जाने तुझको खबर कब होगी
छोड़ दे बाबा ये मृगछाला पहन ले सूट सफारी ,कनाट प्लेस में घूमने चलेंगे पहन के बनारसी साड़ी मेरे भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में जाने तुझको हाय जाने तुझको खबर कब होगी
कलीन सेव करवा ले बाबा छोड़ दे ये रूंडमाला , तुम बन जाओ धर्मेन्द्र मैं बनूं बैजंतीमाला मेरे भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में जाने तुझको हाय जाने तुझको खबर कब होगी


Share:

No comments:

Post a Comment