शिव भजन : आवे हिचकी कैलाश गये भोले की याद सतावे(महाशिवरात्रि स्पेशल में सुपर भजन)



आवे हिचकी मैने आवे हिचकी कैलाश गये भोले की याद सतावे हिचकी मैने आवे हिचकी
हमारे आंगन बेरिया उसके मीठे बेर , अबकी भोले घर आजा तो जाने न दूंगी फेर मैने आवे हिचकी
हमारे आंगन पीपरी और उसके पीले पात , अबकी भोले घर आजा हम बैठे दोनो साथ मैने आवे हिचकी
हमारे आंगन कुंडी सोटा उसमें घोंटी भांग , अबकी भोले घर आजा मैं रोज पिलाऊं भांग मैने आवे हिचकी
हमारे आंगन बाल्टी उसमें घोला रंग , अबकी भोले घर आजा हम होली खेलें संग मैने आवे हिचकी


Share:

No comments:

Post a Comment