कृष्ण भजन : जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही (मन में बसने वाला मधुर भजन)



जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही
कान्हा के सिर पे मुकुट बिराजे , राधा के बिंदिया लाल जोड़ी का जबाव नही जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही
कान्हा के गले बैजंतीमाला , राधा के फूलों का हार जोड़ी का जबाव नही जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही
कान्हा के हाथों में मुरली सोहे , राधा के मेहंदी लाल जोड़ी का जबाव नही जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही
कान्हा के अंग पीताम्बर सोहे , राधा के चुनरी लाल जोड़ी का जबाव नही जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही
कान्हा के पैरों में नूपुर सोहे ,राधा के महावर लाल जोड़ी का जबाव नही जय जय राधे गोपाल जोड़ी का जबाव नही



Share:

No comments:

Post a Comment