अंगना में खेल रहे छोटे से मेरे बाला जी
गणपति पूजन मैं चली मेरे पीछे पीछे बाला जी , लड्डूओं से लिपट गये छोटे से मेरे बाला जी
विष्णु पूजन मैं चली मेरे पीछे पीछे बाला जी, चक्र से लिपट गये छोटे से मेरे बाला जी
शिव जी पूजन मैं चली मेरे पीछे पीछे बाला जी , डमरू से लिपट गये छोटे से मेरे बाला जी
कान्हा पूजन मैं चली मेरे पीछे पीछे बाला जी , मुरली से लिपट गये छोटे से मेरे बाला जी
राम पूजन मैं चली मेरे पीछे पीछे बाला जी , चरणों से लिपट गये छोटे से मेरे बाला जी
No comments:
Post a Comment