कृष्ण भजन : बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है (मन में बसने वाला कृष्ण भजन)



बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है
मैया तेरे कान्हा के लट घुंघराले , तिलक लगाने का मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है
मैया तेरे कान्हा के नैन कजरारे ,कजरा लगाने का मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है
मैया तेरे कान्हा का मुख बड़ा छोटा ,माखन खिलाने को मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है
मैया तेरे कान्हा के अंग बड़े छोटे , पीताम्बर पहनाने का मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता
मैया तेरे कान्हा के हाथ बड़े छोटे , बांसुरी बजाने का मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है
मैया तेरे कान्हा के गुण बड़े अपार हैं चरणों में जाने का मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है
मैया तेरे कान्हा की पतली कमरिया ठुमका लगाने का मैया जी मेरा मन करता है बृंदावन जाने का मैया जी मेरा मन करता है


Share:

No comments:

Post a Comment