कृष्ण भजन : तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं (कृष्ण कन्हैया का बहुत प्यारा भजन)



 तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं
क्या बोलूं कान्हा क्या बोलूं तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं
एक बाप तेरो पड़ो रे जेल में ,दूजो चरावे गाय कान्हा तुझे क्या बोलूं तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं
एक मात तेरी पड़ी रे जेल में ,दूजी विलोवे छांछ कान्हा तुझे क्या बोलूं तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं
कुंती तो तेरी वुआ लगत है , कुंवारे पे जाये नंदलाल कान्हा तुझे क्या बोलूं तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं
द्रोपदी तो तेरी बहन लगत है ,पांच पति की नारि कान्हा तुझे क्या बोलूं तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं
ग्वाल बाल तेरे सखा लगत हैं ,बलदाऊ तेरे भाई कान्हा तुझे क्या बोलूं तेरे दो मैया दो बाप कान्हा तुझे क्या बोलूं



Share:

No comments:

Post a Comment