सोहर गीत : ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी (मस्ती से भरा हुआ सोहर गीत पूरा देखें )



ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो
दाई बुलाईं ओ नही आईं उनसे नाता तोड़ दो ,ओ मुन्नी के पापा तुम ललना जनाना सीख लो ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो
सासू बुलाईं ओ नही आईं उनसे नाता तोड़ दो ,ओ मुन्नी के पापा तुम चरूआ रखना सीख लो ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो
जिठनी बुलाईं ओ नही आईं उनसे नाता तोड़ दो ,ओ मुन्नी के पापा तुम लड्डू बनाना सीख लो ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो
ननदी बुलाईं ओ नही आईं उनसे नाता तोड़ दो ,ओ मुन्नी के पापा तुम सतिया धराना सीख लो ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो
देवर बुलाये ओ नही आये उनसे नाता तोड़ दो ,ओ मुन्नी के पापा तुम मुरली बजाना सीख लो ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो
सखियां बुलाईं ओ नही आईं उनसे नाता तोड़ दो ,ओ मुन्नी के पापा तुम मंगल गाना सीख लो ओ मुन्नी के पापा कमरिया मेरी दाब दो



Share:

No comments:

Post a Comment