माता रानी भजन: करले तू दीदार शेरावाली का (सुपर भजन पूरा सुनें) नवरात्रिस्पेशल #22


करले तू दीदार शेरावाली का सेवक है संसार पहाड़ावाली का
डगर डगर मां के जयकारे पग पग में ज्योति के नजारे
कदम कदम दरबार शेरावाली का सेवक है संसार पहाड़ावाली का
देख चढ़ाई रुक नही जाना जय माता की कहते जाना
रस्ता है दुशवार शेरावाली का सेवक है संसार पहाड़ावाली का
मां चरणों के मतवालों को भूल न जाना तुम प्यारों को
मां जैसा है प्यार शेरावाली का सेवक है संसार पहाड़ावाली का
लाखों के मां भाग्य जगाये रत्न खजाने मां ने लुटाये
कम न हुआ भंडार शेरावाली का सेवक है संसार पहाड़ावाली का


Share:

Related Posts:

1 comment: