आज गली गली मुस्काई हुई है मेरी शेरावाली आई हुई है जयकारे बोले मैया के जय जय मां मेरी जय जय मां
तैनू पूजन राम जी आये सीता मां को साथ ले आये
जब राम का धनुआ चलता है तब बड़ा प्यारा लगता है
जय जय मां मेरी जय जय मां
तैनू पूजन श्याम जी आये राधा मां को साथ ले आये
जब श्याम की बंशी बजती है तब बड़ी प्यारी लगती है
जय जय मां मेरी जय जय मां
तैनू पूजन शंकर जी आये गौरा मां को साथ ले आये
जब शंकर का डमरू बजता है तब बड़ा प्यारा लगता है
जय जय मां मेरी जय जय मां
तैनू पूजन विष्णु जी आये लक्ष्मी मां को साथ ले आये
जब विष्णु का चक्र चलता है तब बड़ा प्यारा लगता है
जय जय मां मेरी जय जय मां
Waah
ReplyDelete