कृष्ण भजन : अरे मोहना मै तो मटकी रे ( कृष्ण भगवान का बहुत प्यारा भजन)


कैसा जादू डाला रे अरे मोहना
१- मै तो माटी की मटकी रे अरे मोहना, तेरे कंकड़ ने मारा रे अरे मोहना
२- मै तो महलों की रानी रे अरे मोहना, तेरे नैनो ने मारा रे अरे मोहना
३- मै तो जंगल की हिरनी रे अरे मोहना, तेरे वाणों ने मारा रे अरे मोहना
४- मै तो उड़ती कोयलिया रे अरे मोहना, तेरे हाथों ने मारा रे अरे मोहना
५- मै तो तालों की मछली रे अरे मोहना, तेरे जालों ने मारा रे अरे मोहना
६- मै तो मधुवन की रानी रे अरे मोहना, तेरे रासों ने मारा रे अरे मोहना
७- मै तो बरसाने की रानी रे अरे मोहना, तेरी मुरली ने मारा रे अरे मोहना


Share:

No comments:

Post a Comment