सोहर गीत : तुम तो अटारी चढ़ जइयो खर्च पिया हम कर लेंगे (मस्त सोहर)


तुम तो अटारी चढ़ जइयो खर्च पिया हम कर लेवे
सासू जो आवे़ चरुआ धरावें, चरुआ धराई नेग मागें बहाना पिया हम कर लेवे, नाती तुम्हारो सासू हम भी तुम्हारे ,लड़का तुम्हारो नही घर में तिजोरी मे ताला पड़ो है
जिठनी जो आवें लड्डू बनावें, लड्डू बनाई नेग मागें बहाना पिया हम कर लेवे, लड़का तुम्हारो जिठनी हम भी तुम्हारे देवर तुम्हारे नही घर में तिजोरी मे ताला पड़ो है
ननदी जो आवें काजल लगावें, काजल लगाई नेग मागे बहाना पिया हम कर लेवे ,भतीजा तुम्हारो ननदी हम भी तुम्हारे भैया तुम्हारे नही घर में तिजोरी में ताला पड़ो है
देवर जो आवें बंशी बजावें, बंशी बजाई नेग मागे बहाना पिया हम कर लेवे, भतीजा तुम्हारो देवर हम भी तुम्हारे भैया तुम्हारे नही घर में तिजोरी में ताला पड़ो है


Share:

1 comment: