तुम रुठी रहो मैया हम तुमको मना लेंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे भवन प्यारा है, एक बार चली आओ तेरा भवन बना देंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे ज्योति प्यारी है, एक बार चली आओ तेरी ज्योति जला देंगे
हमने तो सुना मैया तुम शेर पे आती हो, एक बार चली आओ पलकों मे बैठा लेंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे कीर्तन प्यारा है, एक बार चली आओ हम भेंटें सुना देंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे हलुआ प्यारा है, एक बार चली आओ तेरा भोग लगा देंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे भवन प्यारा है, एक बार चली आओ तेरा भवन बना देंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे ज्योति प्यारी है, एक बार चली आओ तेरी ज्योति जला देंगे
हमने तो सुना मैया तुम शेर पे आती हो, एक बार चली आओ पलकों मे बैठा लेंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे कीर्तन प्यारा है, एक बार चली आओ हम भेंटें सुना देंगे
हमने तो सुना मैया तुम्हे हलुआ प्यारा है, एक बार चली आओ तेरा भोग लगा देंगे
No comments:
Post a Comment