कृष्ण भजन :काले हो उठवादे मेरी मटकी (कान्हा के इस भजन पर जबरदस्त डांस)

काले हो उठवादे मेरी मटकी उठवादे मेरी मटकी मैं जानू तेरे घटकी काले हो उठवादे मेरी मटकी
जमुना जी पे नीर भरूंगी, नीर भरूंगी मैं तो नीर भरूंगी
लागी रे कमर में झटकी काले हो उठवादे मेरी मटकी
मीराबाई भजन करेगी , भजन करेगी वो तो भजन करेगी
लागी रे प्रेम की रटनी काले हो उठवादे मेरी मटकी


Share:

No comments:

Post a Comment