दहिया जो खाओ तो चलो कोई बात नही, मटकी न गिराओ श्याम पैंयां पड़ूं
मटकी जो गिराओ तो चलो कोई बात नही, घुंघटा न उठाओ श्याम पैंयां पड़ूं
घुंघटा जो उठाओ तो चलो कोई बात नही, नैना न मिलाओ श्याम पैंयां पड़ूं
नैना जो मिलाओ तो चलो कोई बात नही, बंइयां न मरोड़ो श्याम पैंयां पड़ूं
बंइयां जो मरोड़ो तो चलो कोई बात नही, हृदय न लगाओ श्याम पैंयां पड़ूं
हृदय जो लगाओ तो चलो कोई बात नही, मेरे हृदय से न जाओ श्याम पैंयां पड़ूं
No comments:
Post a Comment