गोकुल के चांद सितारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
मथुरा मे जन्म लिया गोकुल मे आये,यशोदा के नंद दुलारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
नंद बाबा के तुम हो दुलारे, राधा के प्राण प्यारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
माखन और मिस्री के तुम खाने वाले, मटकी को फोड़ने वाले ओ कन्हैया बांसुरी बाले
यमुना और गंगा के नहाने वाले, चीरों को चुराने वाले ओ कन्हैया बांसुरी बाले
गउवें और बछड़ों को तुम चारा देते, ब्रम्हांड तेरे सहारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
राधा और रुक्मिणी के तुम हो सहारा, भक्तों के तुम हो रखवाले ओ कन्हैया बांसुरी बाले
मथुरा मे जन्म लिया गोकुल मे आये,यशोदा के नंद दुलारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
नंद बाबा के तुम हो दुलारे, राधा के प्राण प्यारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
माखन और मिस्री के तुम खाने वाले, मटकी को फोड़ने वाले ओ कन्हैया बांसुरी बाले
यमुना और गंगा के नहाने वाले, चीरों को चुराने वाले ओ कन्हैया बांसुरी बाले
गउवें और बछड़ों को तुम चारा देते, ब्रम्हांड तेरे सहारे ओ कन्हैया बांसुरी बाले
राधा और रुक्मिणी के तुम हो सहारा, भक्तों के तुम हो रखवाले ओ कन्हैया बांसुरी बाले
No comments:
Post a Comment