शिवजी कृष्ण को देखने आए मस्त भजन♥️आया है जोगी मतवाला मैं क्या करूं धूम मचादी देखें🤩

 

आया है जोगी मतवाला मैं क्या करूं........

भिक्षा लेके गई नंदरानी , दरवाजे पे खड़ा पाया मैं क्या करूं आया है जोगी मतवाला मैं क्या करूं.... 

लंबी लंबी जटा तुम्हारी , डर जाएगा मेरा लाला मैं क्या करूं..... 

तेरी जटा में बहती हैं गंगा , बह जाएगा मेरा लाला मैं क्या करूं..... 

लेकर भिक्षा चला जा जोगी , नहीं दिखाऊं अपना लाला मैं क्या करूं..... 

तेरे गले में सर्पों की माला , डर जाएगा मेरा लाला मैं क्या करूं..... 

रुदन मचाया नंदलाला ने , हाय हाय करके रोया मैं क्या करूं..... 

ये साधु ने मेरा लाला रुलाया , जाने क्या जादू कर डाला मैं क्या करूं...... 

जाओ सखियों साधु को लाओ, लाला की नजर उतारो मैं क्या करूं...... 

ढूंढ ढ़ाढ के जोगी बुलाया , लाल को दर्शन करवाया मैं क्या करूं खुश हुई नंदरानी मैं क्या करूं जोगी पे जाऊं बलिहारी मैं क्या करूं.... 

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment