रंग बरसे महारानी भवन में रंग बरसे.....
हरे हरे गोबर से अंगना लिपायो , मुतियन चौक पुरायो भवन में रंग बरसे.....
कुमकुम रोली मैया चंदन का टीका , मैया जी के तिलक लगायो भवन में रंग बरसे....
पान सुपाड़ी मैया ध्वजा नारियल , मैया जी को भेंट चढ़ायो भवन में रंग बरसे......
गढ़ुवा गागर गंगाजल पानी , मैया जी के चरण धुलायो भवन में रंग बरसे........
पूड़ी हलुवा चना और मेवा , मैया जी को भोग लगायो भवन में रंग बरसे......
गुड़हल गेंदा गुलाब की माला , मैया जी को हार पहनायो भवन में रंग बरसे......
No comments:
Post a Comment