गजब गणेशचतुर्थी भजन🥰घूमे हैं गणपति लाल सवार होके चूहे पे खूब रौनक लगी कीर्तन में🥰

 

घूमे हैं गणपति लाल सवार होके चूहे पे.... 

घूमत घूमत कैलाश में पहुंचे , कैलाश में पहुंचे कैलाश में पहुंचे , परिक्रमा कर दी चार सवार होके चूहे पे.....

घूमत घूमत ब्रह्मांड में पहुंचे ,ब्रह्मांड में पहुंचे ब्रह्मांड में पहुंचे, मिल गये वेदों का ज्ञान सवार होके के चूहे पे.... 

घूमत घूमत बैकुंठ में पहुंचे, बैकुंठ में पहुंचे बैकुंठ में पहुंचे , लक्ष्मी घर पहुंचे गणराज सवार होके चूहे पे....

घूमत घूमत अवध में पहुंचे, अवध में पहुंचे अवध में पहुंचे , पहरे पे मिले हनुमान सवार होके चूहे पे..... 

घूमत घूमत बृज में पहुंचे, ब्रज में पहुंचे ब्रज में पहुंचे , मिल गए राधेश्याम सवार होके चूहे पे.... 

घूमत घूमत नगर में पहुंचे, नगर में पहुंचे नगर में पहुंचे , घर घर पूजे गणेश सवार होके चूहे पे..... 

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment