ग्यारस भजन दिल खुश कर देगा💖सारी दुनिया से हारके मैं आया सांवरिया तेरी चौखट पे🌺

 

सारी दुनिया से हार के मैं आया सांवरिया तेरी चौखट पे सांवरिया तेरी चौखट पे , तेरे द्वारे पे बड़ा सुख पाया सांवरिया तेरी चौखट पे सांवरिया तेरी चौखट पे...... 

जब से मिला है मुझको तेरा सहारा , कश्ती को मेरे श्याम मिला है किनारा , भवसागर को पार करने आया सांवरिया तेरी चौखट पे सांवरिया तेरी चौखट पे...... 

तेरी दया से मेरा चलता गुजारा है , मेरी इस जिंदगी को तूने संभाला है , अपने गम को मैं भूल मुस्काया सांवरिया तेरी चौखट पे सांवरिया तेरी चौखट पे.... 

अर्जी लगाई मैंने तुमसे कन्हैया , नैया के मेरे श्याम तुम हो खिवैया , कभी करना ना मुझको पराया सांवरिया तेरी चौखट पे सांवरिया तेरी चौखट पे..... 




Share:

No comments:

Post a Comment