आज बरसाने जाना है बरसाने की राधा प्यारी दर्शन पाना है आज बरसाने जाना है.....
बरसाने में ऊंची हवेली रहती है जहां राधा अलबेली , उसे हवेली में जाकर के हमें झाड़ू लगाना है आज बरसाने जाना है....
उड़ उड़ धूल लगे माथे पे उड़ उड़ धूल लगे माथे पे हमें तिलक लगाना है आज बरसाने जाना है.....
रस अमृत वहां बरस रहा है रस अमृत वहां बरस रहा है हमें पी के आना है आज बरसाने जाना है.....
लड्डू बर्फी का भोग लगे है लड्डू बर्फी का भोग लगे है हमें जूठन पाना है आज बरसाने जाना है.....
बरसाने में श्यामा प्यारी बरसाने में श्याम प्यारी हमें दर्शन पाना है आज बरसाने जाना है.....
No comments:
Post a Comment