शेरावाली के रंग में रंग जाऊंगी मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी.......
मेरी मैया की माथे पे टीका लगा, मैं तो सिंदूरा से मांग सजाऊंगी मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी....
मेरी मैया के गले में हरवा सजा , मैं तो मैया को माला पहनूंगी वह तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी....
मेरी मैया के हाथों में कंगन सजे , मैं तो मैया को मेहंदी लगाऊंगी मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी.....
मेरी मैया के अंगों में साड़ी सजी , मैं तो लाल चुनरिया उड़ाऊंगी मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी....
मेरी मैया के पांव में पायल सजी , मैं तो मैया को महावर लगाऊंगी मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी.....
मेरी मां के भवन में ढोलक बाजे , मैं तो मैया को नाच दिखाऊंगी मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी.....
No comments:
Post a Comment