अंशू बहन की Wedding aniversary पर सुहाग गीत🎉गौरा खडी़ं मन्दिर में हंसे मन मन में सुहाग वर🎉

 

गौरा खड़ी मंदिर में हंसे मन मन में सुहाग वर देना है.....

एक सखी टीका मांगे एक सखी बिंदिया , गौरा सुहाग वर दे दो सिंदूर मांग भर दो सुहाग वर देना है..... 

एक सखी नथुनी मांगे एक सखी गजरा , गौरा सुहाग वर दे दो चुनरिया उड़ा दो सुहाग वर देना है...... 

एक सखी चूड़ी मांगे एक सखी महावर , गौरा सुहाग वर दे दो लाल मेहंदी रचा दो सुहाग वर देना है....

सुन गौरा सखियों ढिंग आईं , दे दिए सब वरदान दिया आशीर्वाद सुहाग वर देना है.... 




Share:

No comments:

Post a Comment