हंस हंस राधा पूछें श्याम से आपकी अखियां कैसे हुई लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल.....
मेरे मंदिर में हवन हुआ था हवन के धुएं से हो गई लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल....
हंस हंस पूछें राधा श्याम से आपकी हथेली कैसे हुई लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल.....
मेरे मंदिर में राधा कीर्तन हुआ था तालियां बजाते हो गईं लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल....
हंस हंस राधा पूछें श्याम से आपका पीतांबर कैसे हुआ लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल....
पीला पीतांबर मैंने धोबी को दिया था धोबत धोबत हो गया लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल....
जाओ दासी धोबी को बुलाओ श्याम का पीतांबर कैसे हुआ लाल बोलो गोविंदा बोलो गोपाल....
तुम तो राधा रानी बहुत बाबरी श्याम ने रचा लिया तुलसा संग ब्याह बोलो गोविंदा बोलो गोपाल.....
No comments:
Post a Comment