छठी पूजन का शुभ दिन आया गोकुल में आनंद छाया.....
कान्हा सजने लगे सब देखने लगे , मोर पंखों का मुकुट पहनाया गोकुल में आनंद छाया छठी पूजन का शुभ दिन आया.....
काजल लगने लगा ढोल बजने लगा , कान्हा को झबला पहनाया गोकुल में आनंद छाया छठी पूजन का शुभ दिन आया.....
सखियां आने लगी मंगल गाने लगीं , कान्हा को पलना झुलाया गोकुल में आनंद छाया छठी पूजन का शुभ दिन आया.....
हीरे बटनें लगे मोती बटनें लगे , नंद बाबा ने अन्न धन लुटाया गोकुल में आनंद छाया छठी पूजन का शुभ दिन आया....
देव आने लगे आशीष देने लगे, मां यशोदा का मन हरषाया गोकुल में आनंद छाया छठी पूजन का शुभ दिन आया.....
No comments:
Post a Comment