सावन भजन🌿चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे गणपति जी मिलेंगे वहां नंदी मिलेंगे गौरा संग महादेव🔱

 

 

चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे , बाबा के द्वारे शिवशंकर के द्वारे चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे..... 

गणपति जी मिलेंगे वहां नदी भी मिलेंगे गौरा जी के साथ महादेव भी मिलेंगे चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे बाबा के द्वारे शिवशंकर के द्वारे.... 

भोले जी की जटा में गंगा विराजें माथे पे प्यारा सा चंदा साजे गले भी सर्पों का हार लहाराए चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे बाबा के द्वारे शिवशंकर के द्वारे....

ब्रह्मा भी मिलेंगे वहां विष्णु भी मिलेंगे डमरू बजाते भोलेनाथ भी मिलेंगे चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे बाबा की द्वारे शिवशंकर के द्वारे... 

भोले हमारे की शान निराली कोई भी दर से ना जाता खाली कांवर चढ़ाते वहां भक्त भी मिलेंगे चलो भक्तों भोले बाबा के द्वारे बाबा के द्वारे शिव शंकर के द्वारे.... 




Share:

No comments:

Post a Comment