कीर्तन हो रहा है मैया दौड़कर तुम चली आना.....
तुम्हारी याद में मैया नैन हमने बिछाए हैं दर्श एक बार दो मैया दौड़कर तुम चली आना कीर्तन हो रहा मैया दौड़कर तुम चली आना.....
तुम्हारे नाम की मैया ज्योति हमने जलाई है लगी है आश दर्शन की दौड़कर तुम चली आना.....
भरोसा अपने भक्तों का कभी न टूटने पाए लाज रखना मां बच्चों की दौड़कर तुम चली आना कीर्तन हो रहा मैया दौड़कर तुम चली आना....
सवारी शेर की करके चली आओ मेरी मैया हमें ना और तरसाओ दौड़कर तुम चली आना कीर्तन हो रहा मैया दौड़कर तुम चली आना....
तेरी चौकी लगाई है बैठ जाओ मां आकर के समा जाओ मां ज्योति में दौड़कर तुम चली आना कीर्तन हो रहा मैया दौड़कर तुम चली आना.....
No comments:
Post a Comment