नवमी स्पेशल सुपर भजन🚩मैंने झोली फैलाई है मैया अब खजाना तू प्यार का लुटा दे बहुत सुंदर सुनिए🚩

 

 

मैंने झोली फैलाई है मैया अब खजाना तू प्यार का लुटा दे... 

आया बन के में तेरा पुजारी, आया बन के मैं तेरा सवाली, मेरी झोली में इतना दे मैया, मेरी माँगने की आदत भुला दे मैंने झोली फैलाई है मैया अब खजाना तू प्यार का लुटा दे…… 

शेरावाली ये दिल रो रहा है, जो हुआ ना वो अब हो रहा है, ये तमन्ना है जीवन की मेरे, दर्शन तू मुझे अपना दिखा दे मैंने झोली फैलाई है मैया अब खजाना तू प्यार का लुटा दे……. 

ऐसे कब तक चलेगा गुजारा, थाम लो आके दामन हमारा, हो सके तो दया कर दयालु, अपने चरणों का सेवक बना ले मैंने झोली फैलाई है मैया अब खजाना तू प्यार का लुटा दे…….. 




Share:

No comments:

Post a Comment