कृष्ण भजन दिल छू लेगा नया साल तेरे दर कन्हैया हम मनाने चले आ रहे हैं कीर्तन में धूम मचा दी🌹

 

 

नया साल तेरे दर कन्हैया हम मनाने चले आ रहे हैं.... 

तीर नजरों के दिल में लगे हैं हम तो घायल हुए जा रहे हैं नया साल तेरे दर कन्हैया मनाने चले आ रहे हैं..... 

ऐसा कहता है सारा जमाना तुमको आता मोहब्बत निभाना आपका प्यार पाने के खातिर हम तो मर मर जिए जा रहे हैं नया साल तेरे दर कन्हैया मनाने चले आ रहे हैं..... 

कुछ भी रहा नहीं बस हमारा तेरी दिलकश अदाओं ने मारा तुम पर अपना ही जीवन कन्हैया हम बिताने चले आ रहे हैं नया साल तेरे दर कन्हैया मनाने चले आ रहे हैं.... 

राधा रानी है तेरी प्यारी हम तेरे ही तेरे मुरारी हम तेरी ही राहों में कान्हा बस चले ही चले आ रहे हैं नया साल तेरे दर कन्हैया मनाने चले आ रहे हैं..... 




Share:

No comments:

Post a Comment