उठो मैया नयन खोलो मेरी आंखों में आंसू हैं...
मैं बिन बाबुल की बेटी हूं और बाबुल को तरसती हूं अगर बाबुल जो मिल जाते तो सीने से लगा लेते उठो मैया नयन खोलो मेरी आंखों में आंसू हैं....
मैं बिन मैया की बेटी हूं और मैया को तरसती हूं अगर मैया जो मिल जातीं तो आंचल में छुपा लेतीं उठो मैया नयन खोलो मेरी आंखों मैं आंसू हैं....
मैं बिन भैया की बहना हूं और भैया को तरसती हूं अगर भैया जो मिल जाते तो सीने से लगा लेते उठो मैया नयन खोलो मेरी आंखों में आंसू हैं...
मैं बिन बहना की बहना हूं और बहना को तरसती हूं अगर बहना जो मिल जाती तो दिल से दिल की कह लेते उठो मैया में खोलो मेरी आंखों में आंसू हैं....
No comments:
Post a Comment