मां बात नहीं करती क्या गलती हमारी है मैं बेटी तेरी हूं ओ मात हमारी है.....
तेरी ही पुजारिन हूं क्यों बात नही करती मैं बेटी तेरी हूं तू मात हमारी है मां बात नहीं करती क्या ग़लती हमारी है.....
दुनिया को दिया तूने यह सुनकर मैं आई क्यों फेर लिया मुख मां अब बारी हमारी है क्यों बात नहीं करती क्या गलती हमारी है....
अपराधी मैं दर की तो कैद करो माता क्यों कैद नहीं करती सरकार तुम्हारी है मां बात नहीं करती क्या गलती हमारी है....
यदि खाली जाऊंगी तोहीन तुम्हारी है भर दो झोली मैया अब बारी हमारी है मां बात नहीं करती क्या गलती हमारी है....
No comments:
Post a Comment