शिव भजन🌿बम बम भोले बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल नमः शिवाय बोल भरपूर आनंद मिलेगा🌿

 

 

 बम बम भोले बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल नमः शिवाय बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल दर्शन कर लो शिव शंकर के मन की आंखें खोल बम बम भोले बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल... 

ऊंचे पर्वत बनो शिवालय रहते भोले दानी गणपति गौरा संग विराजें और द्वारे पे नंदी देवों के ये महादेव हैं नाम बड़ा अनमोल बम बम भोले बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल.......

नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय बोलो ये शिव जी का महामंत्र है इनकी शरण में हो लो इनके दर पे मिल जाएगा भक्तों तुमको ठौर बम बम भोले बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल.....

 माथे चंदा जटा में गंगा हाथ में डमरू साजे अंग भभूति कान में बिच्छू गले में नाग बिराजे भांग धतूरा पीने वाले सुनते सबकी कौल बम बम भोले बोल तेरा कुछ नहीं लगता मोल....

 


 

Share:

Related Posts:

No comments:

Post a Comment