हम तो फिरत हैं जंगल जंगल हमरो भरोसो करियो मती करियो मती सुन लो गौरा पार्वती...
तुम्हरे घर में सास ससुर हैं तीर्थ करने जइयो मती सुन लो गौरा पार्वती...
तुम्हरे घर में ननद भांजे दूजे घर न्योतन जइयो मती सुन लो गौरा पार्वती....
तुम्हरे घर में जेठानी देवरानी घर घर बैठन जइयो मती सुन लो गोरा पार्वती....
तुम्हरे घर में पति परमेश्वर दूजे से नैना लड़इयो मती सुन लो गोरा पार्वती...
No comments:
Post a Comment