जबरदस्त शिव भजन कीर्तन में धूम मचा दी💃चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का आनंद आएगा देख लो💃

 

 

चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का... 

तुम जोगिन बन जाना मैं जोगी बन जाऊं पैदल पैदल हम चले तुम बैल पे चढ़कर आना हमको तुमको कोई न देखे प्राणी इस संसार का चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का.. 

त्रिवेणी में तिलक लगा लो नाम हरि का ले लो गंगा में तुम डुबकी लगा लो नाम हरि का ले लो भर भर कुल्लड़ दूध का पी लो कनखल के बाजार का चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का.. 

देश देश के राजा आये देश देश के रंक उन सबको देख के भोले खूब चढ़ा ली भंग ऐसा मेला कभी न देखा जैसे कुंभ इस बार का चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का... 

छोले खाओ भटूरे खाओ और खा लो रबड़ी देसी घी का हलुवा खा लो गरमा गरम जलेबी ऊपर से एक टुकड़ा ले लो आम के अचार का चल गौरा रानी मेला दिखाऊं हरिद्वार का... 




Share:

No comments:

Post a Comment