आजा मैया के द्वारे का पुजारी बन जा झोलियां फैला के तू भिखारी बन जा...
तेरी सुन के पुकार मां जरूर आएंगी होगा दिल में उजाला लेके नूर आएंगी दिल भक्ति में रंग के तू लिलारी बन जा झोलियां फैला के तू...
मां की भक्ति से दिल को करार मिलता किस्मत से मैया जी का प्यार मिलता हित अपना जो चाहे हितकारी बन जा झोलियां फैला के तू...
इस दर से है सबको मुराद मिलती वे औलादों को यहां से है औलाद मिलती पहले दान का भी तू भी तो अधिकारी बन जा झोलियां फैला के तू..
No comments:
Post a Comment