लाजबाव मीराबाई भजन🌹छोटी सी मीरा हरि का भजन करने चली कीर्तन में रौनक बढ़ा दी🌹

 

 

छोटी सी मीरा हरि का भजन करने चली 

नहाती धोती मंदिर जाती फिर चरणामृत लेती पांच नाम ठाकुर का लेती फिर कलेवा करती छोटी सी मेरा हरि का भजन करने चली 

सासुल बाकी यूं उठ बोली ऐसा काम नहीं करना पहले तो है घर का धंधा पीछे राम सुमरिना छोटी सी मेरा हरि का भजन करने चली 

वाई सा तो यूं उठ बोलीं ऐसी सीख नहीं देना हाथों से तो घर का धंधा मुख से राम सुमिरना छोटी सी मेरा हरि का भजन करने चली 

दो दो रोटी सासुल देतीं बाऊ को पुण्य कर देतीं एक रोटी गैया को देती आधी कुत्ता को देती छोटी सी मीरा हरि भजन करने चली 

ग्यारस को तो व्रत करे वो बारस को उदमेलो तेरस को वो खोले पालनो आधी रोटी खाती छोटी सी मीरा हरि का भजन करने चली 

इतनी सुनके राम जी आए संग में पालकी लाए मेरा तो वामें बैठी जाए सासुल टम टम झाके छोटी सी मीरा हरि का भजन करने चली 

सासुल तो बाकी यूं उठ बोलीं मैने भी ले चलो जैसी करनी वैसी भरनी वैसे ही पार उतरनी छोटी सी मेरा हरि का भजन करने चली 




Share:

No comments:

Post a Comment