शुभ कार्य में गाया जाने वाला गीत🎉हो रही जय जयकार भक्तों आज मेरे अंगना में मंगलाचार है🎉

 

 

हो रही जय जयकार भक्तों हो रही जय जयकार है आज मेरे अंगना में मंगला चार है 

ब्रह्मा भी आये संग में विष्णु भी आए नारद भी उनके साथ हैं आज मेरे अंगना मंगलाचार है 

भोले भी आए संग में गौरा मैया आईं गणपति भी उनके साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है 

राम भी आए संग में सीता मैया आईं हनुमत भी उनके साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है 

मैया भी आईं संग में शेर को भी लाईं लांगुर भी उनके साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है 

कान्हा भी आये संग में राधा रानी लाए मुरली भी उनके हाथ है आज मेरे अंगना में मंगलाचार है 




Share:

No comments:

Post a Comment