भक्तों स्वर्गा से आयो है संदेश बुलावो आयो राम को
एक मिनट प्रभू मने दियो तो करूं बेटों से बात , अलमारी में गहना धरे हैं राजी राजी लीजो बांट बुलावो आयो राम को
दूजो मिनट प्रभु मने दियो तो करू़ बहूओं से बात, धर्म निभइयो बेटी अपना बांध के रखियो परिवार बुलाओ आयो राम को
तीजो मिनट प्रभू मने दियो तो करूं पोतों से बात , दादी तो थारी चली स्वर्ग को कौन लड़ावे तेरे लाड़ बुलावो आयो राम को
चौथो मिनट प्रभु मने दियो तो करूं बेटी से बात , मैया तो बेटी जन्म दियो है भाई भरेंगे तेरे भात बुलावो आयो राम को
पांचवों मिनट प्रभु मने दियो तो करूं पति से बात , कुमकुम रोली लेकर आज मोतियों से भर दो मारी मांग बुलावो आयो राम को
No comments:
Post a Comment