जय जय श्री राम जी जय जय हनुमान जी
ऊंचे सिंहासन मेरे राम जी बैठे चरणों में बैठे हनुमान जी जय जय श्री राम जी
मोतियन की माला मेरे राम जी पहने फूलों के हार हनुमान जी जय जय श्री राम जी
बेरों का स्वाद मेरे राम जी को भाये बूंदी के लड्डू हनुमान जी जय जय श्री राम जी
पीला पीतांबर पहने मेरे राम जी लाल लंगोटा हनुमान जी जय जय श्री राम जी
सारी रामायण में राम जी की महिमा सुंदरकांड हनुमान जी जय जय श्री राम जी
दुखियों के दुख मेरे राम जी हरते संकट मोचन हनुमान जी जय जय श्री राम जी
शक्ति के दाता हैं मेरे राम जी भक्ति के दाता हनुमान जी जय जय श्री राम जी
त्रेता युग में राम जी आए कलयुग में हनुमान जी जय जय श्री राम जी
No comments:
Post a Comment