नवरात्रि स्पेशल मां का श्रंगार भजन कीर्तन में धूम मचा दिया बहनों ने💐हीरा जड़ी नथुनिया मैया💐

 

 

गजब गजब का मैया श्रंगार है तुम्हारा श्रंगार है तुम्हारा इसी छवि को देखने मैया आऊं मैं दोबारा .. 

लाल लाल मां सोहे सर पर लाल चुनरिया चम चम चम चम चमके गोटा लाल चुनरिया हीरा जड़ी नथुनिया पहने लगें मैया प्यारा .... 

सिर पर तेरे सोहे फूलों वाला गजरा तेरी शोभा मे है मां आंखों का कजरा जो देखे तेरी मोहनी मूरत हो जाए दास तुम्हारा... 

मैं हूं तेरा बेटा तू है मेरी माता तीन लोक की कल्याणी मां तू ही भाग्य विधाता मेरा भाग्य बदल दे मैया दे दे मुझे सहारा.. 




Share:

No comments:

Post a Comment