राधे राधे बोल श्याम आयेंगे , आयेंगे श्याम आयेंगे बरसाना क्या दूर है बृंदावन क्या दूर है सब तेरी नजर का कुसूर है राधे राधे...
लाखो में किसी एक को चुनते हैं अंदर की आवाज को सुनते हैं बस याद कर फरियाद कर ना यूं जीवन बर्बाद कर बीते दिन लौट ना आयेंगे राधे राधे.........
प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं उनके तो हरि अंग संग रह्ते हैं मत आस कर विश्वास कर श्यामा के दिल की बात कर लाड़ो के दिल की बात कर वो आकर साथ निभायेंगें राधे राधे.....
न जाने कोई धर्म कर्म की बात जाने बस भक्तों के दिल की बात तू जान ले पहचान ले एक बार तू अपना मान ले वो आकर गले लगायेंगे राधे राधे........
No comments:
Post a Comment