गणेश जन्म पर लाजबाव भजन कीर्तन में गायें धूम मचायें🌿गौरा सारी दुनिया मनाये तेरे लाल के🌿

 

 

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को 

तुम्हें मनाने ब्रह्मा आए ब्रह्माणी को साथ ले आए वेदों के रचैया पूजें तेरे लाल को गौरा सारी दुनिया मनावे तेरी लाल को

तुम्हें मनाने विष्णु जी आए लक्ष्मी मां को साथ ले आए चक्र के चलैया पूजें तेरे लाल को गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को 

तुम्हें मनाने राम जी आए सीता मां को साथ ले आए धनुष के चलैया पूजें तेरे लाल को गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को 

तुम्हें मनाने कृष्ण जी आए राधा मां को साथ ले आए मुरली के बजैया पूजें तेरे लाल को गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को 

तुम्हें मनाने संगत आई ढोलक चिमटा साथ ले आई भजनों के सुनैया पूजें तेरे लाल को गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को 

तुम्हें मनाने हनुमत आए अंजनी मां को साथ ले आए संकट के हरैया पूजें तेरे लाल को गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को 



Share:

No comments:

Post a Comment