बोल रहा कागा अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया को मैं बिंदिया लगाऊं सिंदूरा लगाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया को मैं झुमका पहनाऊं माला पहनाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया को मैं कंगना पहनाऊं मेहंदी लगाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया को मैं पायल पहनाऊं महावर लगाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया को मैं साड़ी पहनाऊं चुनरी ओढ़ाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया के लिए ढोलक बजवाऊं सखियां बुलाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
अपनी मैया को हलवा पूड़ी बनाऊं भोग लगाऊं अटरिया में प्यारी लगे मैया चुनरिया में
No comments:
Post a Comment