जन्माष्टमी स्पेशल बधाई गीत🌹बृज में बजत बधाई सखी आज🌹कीर्तन में गाओगे तो रौनक बढ़ जायेगी🌹

 

 

बृज में बजत बधाई सखी आज मैं सुन के आई 

बाबा नंद के द्वारे बाजे , नौवत और शहनाई सखी आज मैं सुन के आई 

रानी यशोदा ने ललना जायो , जन्मे हैं कुंवर कन्हाई सखी आज मैं सुन के आई 

सारे गोकुल में आनंद भयो है , आये हैं गोपियां ग्वाले सखी आज मैं सुन के आई 




Share:

No comments:

Post a Comment