बृज में बजत बधाई सखी आज मैं सुन के आई
बाबा नंद के द्वारे बाजे , नौवत और शहनाई सखी आज मैं सुन के आई
रानी यशोदा ने ललना जायो , जन्मे हैं कुंवर कन्हाई सखी आज मैं सुन के आई
सारे गोकुल में आनंद भयो है , आये हैं गोपियां ग्वाले सखी आज मैं सुन के आई
हैलो दोस्तों हरी रस माला में आपका स्वागत है | मेरा नाम नमता भदौरिया है | मैं नई दिल्ली में रहती हूँ | अगर आपको मेरे भजन पसंद आये तो लाइक, शेयर, कमेंट जरूर करे |
बृज में बजत बधाई सखी आज मैं सुन के आई
बाबा नंद के द्वारे बाजे , नौवत और शहनाई सखी आज मैं सुन के आई
रानी यशोदा ने ललना जायो , जन्मे हैं कुंवर कन्हाई सखी आज मैं सुन के आई
सारे गोकुल में आनंद भयो है , आये हैं गोपियां ग्वाले सखी आज मैं सुन के आई
No comments:
Post a Comment