दुर्गा अष्टमी स्पेशल कलियुग की सच्चाई दर्शाता भजन🌹मैंने मैया जी से नाता जोड़ लिया🌹

 

 

मैंने मैया जी से नाता जोड़ लिया अब परवाह नहीं जमाने की 

ये दुनिया यार दुरंगी है ये बनी बनी के संगी है मैंने इसीलिए नाता तोड़ दिया मुझे... 

मैंने जिस पर भी विश्वास किया उसने ही धोखा दिखा दिया फिर मुझे तड़फता छोड़ दिया मुझे... 

मुझे देना या कुछ मत देना सेवा में अपनी रख लेना मैंने इसीलिए नाता जोड़ लिया मुझे... 




Share:

No comments:

Post a Comment